Shikha Arora

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -27-Dec-2021 आस्था का मान


आस्था का मान यहां कर लो, 
थोड़ा इंसान अब बन लो |

भूखे जो सोते लोग यहांँ हैं, 
भोजन उनको तुम दे दो ,
धरती को बचाना है लोगों तो, 
जल संरक्षण तुम कर लो |
आस्था का....................
शिक्षित अब होंगे यहांँ सब ,
अधिकार सबको यह दे दो ,
बचपन उनका बचाकर ,
बाल श्रमिक खत्म कर दो |
आस्था का....................
सर्दी में ठिठुरते लोगों को ,
कंबल अलाव तुम दे दो ,
दुनिया को सवारने की खातिर ,
गरीबों को मान तुम दे दो |
आस्था का....................
ईश्वर की जो दया तुम चाहो ,
बुजुर्गों का आशीष तुम ले लो ,
अकेला न छोड़ जाना कहीं तुम ,
थोड़ा सा वक्त उनको दे दो |
आस्था का..................
स्वर्ग मिलेगा यहीं पर तुमको, 
घर की लक्ष्मी को मान तुम दे दो, 
बेटी बहू हो सब एक बराबर ,
अधिकार नारी को यह दे दो |
आस्था का....................
घरों को अपने बचाना है तुमको ,
जानवरों को जंगल तुम दे दो ,
कंक्रीट का घर बनाने से पहले ,
प्रकृति का बचाव तुम कर लो |
आस्था का.......................

प्रतियोगिता हेतु
शिखा अरोरा (दिल्ली) 

   7
4 Comments

Shrishti pandey

28-Dec-2021 09:05 AM

Wonderfull

Reply

Abhinav ji

27-Dec-2021 11:45 PM

Very nice

Reply

Mukesh Duhan

27-Dec-2021 06:16 PM

Nice ji

Reply

Shikha Arora

27-Dec-2021 06:27 PM

Thank u ji 🙏

Reply